Almora News: भाकड़ गांव पहुंचकर कर्नाटक ने बालिकाओं को किया जागरूक, खेल किट बांटे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक का विधानसभा अल्मोड़ा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बालक—बालिकाओं व युवाओं को खेलों से जोड़ने व जागरूक करने का अभियान जारी है। जिसके तहत उनके द्वारा पढ़ाई के साथ—साथ खेलों से जुड़कर मानसिक व शारीरिक रूप से तंदुरूस्त रहने तथा नशा व कुसंगति से दूर रहने की प्रेरणा दी जा रही है। साथ ही खेल किटों का गांव—गांव वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में श्री कर्नाटक आज अपनी सहयोगी टीम के साथ विकासखण्ड हवालबाग की ग्रामसभा भांकड़ पहुंचे। जहां उन्होंने बालिकाओं को जागरूक करते हुए खेलों की अलख जगाई और खेल किट बांटे। इस मौके पर उनकी टीम के सदस्य रश्मि काण्डपाल, दिव्या पाटनी, चित्रा खाती, किरन कोरंगा, डा. करन कर्नाटक, हेम चन्द्र जोशी तथा ग्राम की दीप्ती देवी, मंजू बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, रजनी बिष्ट समेत ग्राम सभा की बालिकायें एवं बच्चे उपस्थित रहे।