लोकेश नेगी होंगे भारतीय टीम के कोच
सीएनई रिपोर्टर। 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली BWF World Junior Championships 2025 में उत्तराखंड के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
अल्मोड़ा की मनसा रावत और गायत्री रावत, देहरादून के सूर्याक्ष रावत, पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेरा और देहरादून की अन्या बिष्ट को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन किया है। इस बार का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।
प्रशिक्षण और कोचिंग
टीम के कोच लोकेश नेगी अल्मोड़ा से हैं और उनका अनुभव खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शन का एक मजबूत स्तंभ होगा। मनसा रावत, गायत्री रावत और सूर्याक्ष रावत प्रकाश पादुकोण अकादमी में कोच डी. के. सेन और लोकेश नेगी के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि एंजेल पुनेरा और अन्या बिष्ट गुवाहाटी के नेशनल एक्सीलेंसी सेंटर में ट्रेनिंग कर रही हैं।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन भारत में गुवाहाटी, असम में किया जा रहा है। इससे पहले यह चैंपियनशिप 2008 में पुणे में आयोजित हुई थी। खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर भी नेशनल एक्सीलेंसी सेंटर, गुवाहाटी में ही चल रहा है।
कोच लोकेश नेगी का कहना है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी इस बार पदक जीतने में कामयाब होंगे। चयन पर उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डॉ. अलकनंदा अशोक, संघ के सदस्य, खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें — स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने की यह मांग

