👉 करबला से सिकुड़ा तक पार्किंगें बनाने की पुरजोर मांग उठाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जहां एक ओर साल-दर-साल वाहनों की तादाद बढ़ते जा रही है। वहीं पार्किंग समस्या गहराती जा रही है। नगर के करबला से सिकुड़ा बैंड तक यह समस्या बढ़ गई है। इसका विपरीत असर धारानौला क्षेत्र के व्यापारियों पर पड़ रहा है। इस स्थिति पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने चिंता जताई है।
सनवाल ने कहा कि करबला से सिकुड़ा तक कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे व्यापारियों को बहुत नुकसान हो रहा है, क्योंकि पार्किंग के अभाव में धारानौला के आसपास वाहन रूक नहीं पाते, इससे क्षेत्र में व्यापार चौपट हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे यात्री भी परेशान रहते हैं, क्योंकि लगातार जाम की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग की कालोनी में दस करोड़ का प्रस्ताव सरकार को भेजा है, उसे स्वीकृति दी जानी चाहिए और पार्किंग बनाई जाए एवं सिकुड़ा में काफी सरकारी जमीन है, वहां पार्किंग बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सिकुड़ा में एक छोटी सी पार्किंग बनी है, किंतु उस जगह पर ऊपर से पत्थर गिरते हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द इस मामले में ठोस व कारगर कदम उठाने की मांग की है।

