HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर से खेल महाकुंभ में भाग लेने जा रही छात्राओं से भरी...

बागेश्वर से खेल महाकुंभ में भाग लेने जा रही छात्राओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

Uttarakhand News | देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक सड़क हादसा हो गया। 45 स्कूली खिलाड़ी छात्राओं से भरी बस अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई। इस हादसे में 12 छात्राओं को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ये छात्राएं बागेश्वर से खेल महाकुंभ में भाग लेने देहरादून जा रही थीं।

Ad Ad

एसडीआरएफ प्रभारी रविंद्र सजवान ने बताया कि मंगलवार देर रात बागेश्वर जिले से देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित एक स्पोर्ट्स इवेंट के लिए जा रही थी। बस ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रही थी कि तभी सात मोड़ पर ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा। सड़क से अनियंत्रित होकर बस जंगल की ओर घुस गई।

बस को जंगल में घुसते देख छात्राओं की चीख पुकार मच गई। बस में 45 स्कूली खिलाड़ी छात्राएं सवार थीं। हादसे की सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) मौके के लिए रवाना किया गया। जल्द ही एसडीआरएफ की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची गई। टीम के सदस्यों द्वारा बस में सवार सभी छात्राओं को रेस्क्यू कर बाहर लाया गया। सभी घायल छात्राओं को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जिन छात्राओं को चोट नहीं लगी थी उनको दूसरी बस से देहरादून भेज दिया गया।

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि हादसे के बाद दौरान एक छात्रा का पैर बुरी तरह बोनट में फंस गया था। उसको कड़ी मशक्कत कर बाहर निकल गया। इस हादसे के बाद खिलाड़ी छात्राएं डरी हुई थीं। गनीमत रही कि अनियंत्रित बस खाई की बजाय जंगल की तरफ मुड़ गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments