सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
राजधानी देहरादून में हुए एक दर्दनाक हादसे में बीएससी एग्रीकल्चर के तृतीय वर्ष के छात्र की बस के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गत दिवस थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत मांडुवाला में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश के तवांग का रहने वाला 25 साल का ब्रावो नोरबू डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में बीएससी एग्रीकल्चर का तीसरे वर्ष का छात्र था। छात्र अपनी स्कूटी से प्रेमनगर क्षेत्र के मांडुवाला की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसकी स्कूटी अनियंत्रित हुई और वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया। इस बीच पीछे से आई अपने ही कलेज की बस की चपेट में आ गया और कुचले जाने से उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी प्रेमनगर कुलदीप पंत ने बताया कि मृतक के भाई फूरपा नोरबू आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से उत्तर पूर्वी छात्रों में काफी रोष है। उन्होंने पुलिस ने बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर छात्र के परिजनों के पहुंचने पर आज शुक्रवार को उसके अंतिम संस्कार की सम्भावना है।