बिग ब्रेकिंग : हिमाचल के कुल्लू में बस गिरी, स्कूली बच्चों सहित 16 की मौत

सीएनई डेस्क
हिमाचल के कुल्लू में हुए एक दर्दनाक हादसे में प्राइवेट बस सड़क से नीचे गिर जाने से 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा आज सोमवार सुबह 08 से साढ़े आठ बजे के बीच हुआ है। कई लोग बस के नीचे दबे हैं। यही कारण है कि मृतकों की संख्या इससे कहीं अधिक भी हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के सैंज घाटी में सुबह एक बस संख्या एचपी 30 ए 0646 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा और एक बड़ा बचाव अभियान चलाया गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह दासा सैंज के शैंशर में हुआ है। यह बस शैंशर से ओट आ हरी थी। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था। घायलों को अस्पताल भर्ती किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मृतकों के परिजनों को दो—दो लाख व घायलों को 50—50 हजार की मदद देने की घोषणा की गई है।