सीएनई रिपोर्टर, भवाली
यहां अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में कैंची के निकट हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रही एक केमू की बस अचानक ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गई और सामने से आ रही एक कार पर पलट गई। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख—पुकार मच गई। बस में सवार यात्रियों को दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं।
केमू की बस पलटने के बाद एनएच पर भारी जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आस—पास मौजूद लोगों ने तत्काल बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल नीचे उतार दिया। हालांकि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यहां से गुजरने वाले यात्रियों को करीब 3 घंटे तक जाम से जूझना पड़ा। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम खुल सका। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
ब्रेकिंग : यहां मां ने अपने ही बच्चों का काट दिया गला, 4 वर्षीय बेटे की मौत, एक गंभीर
इधर बस परिचालक शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बस में 10 यात्री सवार थे, ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। राहत की बात तो यह रही कि बस एक कार से टकरा कर रास्ते में ही पलट गई और एक गम्भीर हादसा होने से टल गया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल जाम खुलवा दिया गया है और चालक—परिचाल सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अविश्वसनीय : यहां शिकार हुए घुरड़ ने शिकारी अजगर से मौत के बाद लिया ऐसे बदला, दोनों की मौत
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : यहां सड़क धसने से खाई में समाई ऑल्टो कार, चालक की मौके पर मौत, तीन घायल