हल्द्वानी। यहां एक अज्ञात शख्स द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के एटीएम (ATM) में घुसकर मशीन को तोड़ने का प्रयास किया गया। हालांकि चोर एटीएम के लॉकर को तोड़ नहीं पाया। घटना की तस्वीर सीसीटवी में कैद हो चुकी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रेलवे स्टेशन काठगोदाम के पास बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का एटीएम है। आम तौर पर यहां काफी भीड़ रहती है, लेकिन रात को इलाका कुछ सुनसान हो जाता है।
काठगोदाम पुलिस के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक भावना जोशी (Branch Manager Bhavna Joshi) की ओर से तहरीर दी गई है। जिसमें बताया गया है कि ब्रांच का एटीएम रेलवे स्टेशन के सामने लगा है।
गत दिवस मंगलवार तड़के करीब 03 बजे एक अज्ञात युवक एटीएम में घुस आया। जो कि कुछ देर तक एटीएम के भीतर ही रहा। कुछ वक्त बाद वह वहां से चला गया। सुबह सुरक्षागार्ड ने पाया कि एटीएम मशीन से छेड़छाड़ हुई है।
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि सीसीटीवी जांच में एक युवक एटीएम मशीन को खोलने का प्रयास करते दिखाई दे रहा है। संतोष की बात यह रही है कि वह मशीन का लॉकर नहीं खोल पाया। इधर एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी।