किच्छा। किसी पुरानी रंजिश के चलते कारों व बाइकों में आए दो दर्जन युवकों ने दरऊ रोड स्थित पुजारा कॉलोनी में जमकर मारपीट व कई राउंड फायरिंग की। अचानक हुए इस हमले में एक स्थानीय युवक घायल हो गया है। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।
मामले की तहरीर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज के भतीजे मनीष बजाज ने पुलिस को सौंपी है। जिसमें कहा कि गुरुवार रात आवास विकास, किच्छा निवासी विपिन ठाकुर ने उसे फोन पर गाली देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ देर बाद मनीष का छोटा भाई पंकज बजाज, दोस्त राहुल राठौर एवं प्रदीप सिंह अपने घर के बाहर टहल रहा था कि रात लगभग साढ़े दस बजे विपिन ठाकुर, आशु भंडारी, मनीष मल्होत्रा, प्रभजोत उर्फ काला, मन्नू अरोड़ा एवं अन्य दस लोग तीन कारों एवं बाइकों पर सवार होकर आये। तहरीर के अनुसार मनीष एवं उसके सथियों के साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट शुरू कर दी। सभी आरोपी धारदार हथियार एवं लाठी डंडो से लैस थे। राहुल राठौर के सिर पर गंभीर चोट लगी है। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से मनीष एवं उसके साथियों पर तंमचे से फायर कर दिए। फायर की आवाज सुन कर मौके पर भीड़ इकठ्ठा होने लगी तभी आरोपी फायरिंग करते हुये भाग गए।
ब्रेकिंग न्यूज : दरऊ रोड पर कारों में सवार होकर आए दो दर्जन युवकों की दबंगई, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष के भतीजे पर हमला, कई राउंड फायरिंग
किच्छा। किसी पुरानी रंजिश के चलते कारों व बाइकों में आए दो दर्जन युवकों ने दरऊ रोड स्थित पुजारा कॉलोनी में जमकर मारपीट व कई…