— रेलवे बजट साकार करेगा बागेश्वर—टनकपुर रेल लाइन का सपना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भाजपा के रानीखेत प्रभारी और जिला कार्यालय समिति के संयोजक आशीष गुप्ता ने कहा कि बजट में गांव, गरीब व किसान की बात के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रचर की बात शामिल है और रेलवे बजट से बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का सपना साकार होगा।
बुधवार को भाजपा कार्यालय मंडलसेरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ग का बजट में ध्यान रखा गया है। वर्ष 2047 में भारत विकसित बनेगा। प्रत्येक जिले में यूनिटी माल खुलेंगे। लोकल उत्पाद को बाजार मिलेगा। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिलेगा। दो लाख 40 करोड़ रुपये का बजट रेलवे को मिला है। बजट से बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का सपना भी साकार होगा। देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत सीमांत गांवों का विकास होगा। 50 नए पर्यटन स्थल बनेंगे। युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश-विदेश के लोगों की पहुंच सीमांत गांवों तक हो सकेगी। सड़कों के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का बजट है। पीएम सुरक्षा बीमा में 44.6 करोड़ लोगों का बीमा किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसान निधि 11.4 करोड़ किसानों को मिल रही है। प्रत्येक जिले में एक-एक मेडिकल कालेज बनेगा। 157 नर्सिंग कालेज की स्थापना होगी। एक करोड़ किसानों के लिए योजना बनी है। उत्तराखंड को उसका भरपूर लाभ मिलने जा रहा है। जैविक उत्तराखंड की परिकल्पना को सच किया जाएगा। पीएम आवास 2024 तक पूरे बन जाएंगे। व्यापारी, महिलाओं और मध्यम वर्ग का बजट में ध्यान दिया गया है। भाजपा के रानीखेत प्रभारी गुप्ता ने कहा कि पुरानी पेंशन देश के लिए उचित नहीं है। वोट बैंक की राजनीति करने वाले पेंशन की बात करते हैं। लोगों को कामचोर और कमजोर नहीं बनाया जा सकता है। कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं है। उद्योगपतियों से देश आगे बढ़ेगा। भारत का व्यापारी समक्ष हो रहा है। कांग्रेस के राहुल गांधी आरोप लगाते हैं और सबूत नहीं देते। जिससे जनता में भ्रम पैदा हो रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, विधायक सुरेश गढ़िया, जिपंअ बसंती देव, प्रकाश साह , घनश्याम जोशी आदि उपस्थित थे।