✍️ बसपा ने किया प्रदर्शन, बोली—बसपा को फैसला स्वीकार नहीं
✍️ एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन व अंबेडकर जन जागृति समिति ने भेजे ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आरक्षण को लेकर न्यायालय के फैसले पर यहां कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई है और आरक्षण की व्यवस्था को बरकरार रखने की मांग उठाई है। बसपा ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। चेतावनी दी कि यदि आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था से छेड़छाड़ हुई, तो उग्र आंदोलन होगा।
बुधवार को बसपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश टम्टा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आरक्षण के संबंध में न्यायालय का फैसला उन्हें स्वीकार नहीं है। भारत बंद का आह्वान पर वह प्रदर्शन कर रहे हैं। आरक्षण को लेकर हुए फैसले को सुनियोजित षडयंत्र बता डाला और ऐसे फैसले को बसपा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि देश हित, समाज हित तथा जनहित में न्यायालय को यह फैसला निरस्त करना चाहिए। इस दौरान सुरेश राम, हरीश राम, सोबन राम, हरीश् चंद्र आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
यहां एससीएसटी शिक्षक एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा है कि न्यायालय ने राज्य सरकारों को एससीएसटी वर्ग में उपवर्गीय आरक्षण तथा क्रीमीलेयर का नियम लागू करने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के समक्ष इस मामले की सुनवाई करते समय विषय से संबंधित सभी पक्षों को नहीं रखा गया है। ऐसे में एससीएसटी शिक्षक कर्मचारी वर्ग इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग करता है। उन्होंने राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री से संसद में पूर्व से चली आ रही व्यवस्था की बहाली का अनुरोध किया।
फैसला निरस्त करने की मांग
अंबेडकर जन जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। आरक्षण को लेकर लिया गया निर्णय निरस्त करने की मांग की। इस दौरान अनिल चंद्र, गोविंद, मनोज, हरीश चंद्र, प्रेम राम, कैलाश राम, सोबन राम, सुरेश राम आदि उपस्थित थे। उधर, अंबेडकर चेतना मंच ने ज्ञापन दिया। इस दौरान मंच के अध्यक्ष किशन विश्वकर्मा, जोगा राम, जगदीश प्रसाद, विशन राम, राजन राम, भुवन चंद्र, जगदीश प्रसाद आदि उपस्थित थे।