HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: कपकोट में बीएसएनएल सेवा फिर ठप

बागेश्वर: कपकोट में बीएसएनएल सेवा फिर ठप

— लोगों की दुश्वारियां बढ़ी, आक्रोश बढ़ा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से क्षेत्र में बीएसएनएल की संचार सेवा चरमराई है। दो दिनों से सिग्नल पूरी तरह से गायब हैं। आए दिन संचार सेवा बाधित होने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। क्षेत्रवासियों ने विभाग से जल्द संचार सेवा बहाल करने की मांग की है।

डिजिटलीकरण के दौर में कपकोट के कई गांव जहां संचार सुविधा से वंचित हैं, वहीं अधिकतर गांवों में केवल बीएसएनएल ही संचार का माध्यम है। ऐसे में आए दिन बीएसएनएल सेवा की खराबी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिगनल गायब होने से मोबाइल शोपीस बन रहे हैं, तो इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठाने से भी लोग वंचित हो रहे हैं। ऑनलाइन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि अक्सर बीएसएनएल के सिगनल गायब हो जाते हैं। पिछले सप्ताह भी करीब तीन दिन तक लोगों को संचार सेवा से वंचित रहना पड़ा था। रविवार से फिर वही हालात बन गए हैं। लोगों ने क्षेत्र की बीएसएनएल सेवा को दुरुस्त करने की मांग की। इधर, बीएसएनएल के एसडीओ हेमंत जोशी ने कहा कि कर्मचारी लाइन की खराबी को दुरुस्त कर रहे हैं। जल्द ही संचार सेवा बहाल करा दी जाएगी।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments