आपको भी करनी है विदेश में नौकरी, तो सेवायोजन कार्यालय में दे अपना बायोडाटा

नैनीताल। जिला सेवा योजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया है कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) की भारत सरकार…




नैनीताल। जिला सेवा योजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया है कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) की भारत सरकार की कार्यान्वयन शाखा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एनएसडीसी के माध्यम से उत्तराखंड कौशल विकास मिशन (Uttarakhand Skill Development Mission) यूकेएसडीएम देहरादून को विदेश में रोजगार के अवसर साझा किये हैं।

बीएससी नर्सिंग और बीएससी जीएनएम तृतीय वर्ष के लिए 130 पदों पर भर्ती

जिसमें बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष हेतु 30 पद एवं बीएससी जीएनएम तृतीय वर्ष के लिए 100 पदों पर भर्ती की जानी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त योग्यताधारी, अनुभवी इच्छुक अभ्यर्थी 25 मई 2022 तक सेवायोजन कार्यालय नैनीताल, हल्द्वानी एवं रामनगर में अपना बायोडाटा जिसमें मोबाइल व व्हाट्सप नम्बर एवं शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यता, अनुभव का अनिवार्य रूप से उल्लेख कर कार्यालय के इ-मेल आईडी [email protected] पर मेल व व्हाट्सप नम्बर 9012692343, 8218715939 एवं 8192959953 पर अपना बायोडाटा 25 मई 2022 तक भेज सकते हैं।

पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *