HomeUncategorizedBageshwar Breaking: बाइक—डंपर की भिड़ंत में भाई की मौत व बहिन घायल

Bageshwar Breaking: बाइक—डंपर की भिड़ंत में भाई की मौत व बहिन घायल

—अपने घर लौट रहे थे भाई—बहल, डंपर छोड़ चालक फरार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

यहां कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बहुली के पास एक बाइक की डंपर से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में देवाल निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बहिन गंभीर रूप से घायल हो गई। डंपर छोड़ चालक फरार हो गया है।

यह दुखद हादसा आज अपराह्न करीब 3 बजे का है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवाल निवासी हरीश मिश्रा बुधवार को अपनी बहिन उर्मिला को बाइक में बिठाकर बुधवार अपराह्न तीन बजे जिला मुख्यालय से देवाल अपने घर जा रहा था। बहुली के पास उनकी बाइक की टक्कर एक डंपर से हो गई। जिसमें दोनों भाई—बहन घायल हो गए। भाई को अत्यधिक गंभीर चोटें थीं और सड़क पर खून बह रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, किंतु हरीश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बहन उर्मिला मामूली चोटें हैं। पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साथ ही डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक डंपर छोड़ फरार है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। डंपर चालक फिलहाल फरार चल रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments