CNE REPORTER
⏩ आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट , हैदराबाद
⏩ इन्होंने रचा इतिहास, जूनियर एशियन चैंपियनशिप, भारतीय टीम में चयन
पुल्लेला गोपीचंद एकेडेमी हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 02 स्वर्ण व 02 रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर 17 बालकों के एकल वर्ग में उत्तराखंड के ही दोनों खिलाड़ी ध्रुव नेगी व अंश नेगी ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। फाइनल में ध्रुव नेगी ने अंश नेगी को 20-22, 21-7 व 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। अंश नेगी को रजत पदक प्राप्त हुआ। सेमी फाइनल में ध्रुव नेगी ने उत्तर प्रदेश के नीर नेहवाल को 21-14, 17-21 व 21-19 से हराया था। अंश नेगी ने सेमी फाइनल में महाराष्ट्र के प्रज्वल सोनेवाल को आसानी से 21-10 व 21-10 से हराया था।
प्रतियोगिता में अंडर 15 बालिकाओं के युगल वर्ग में उत्तराख्नद की जोड़ी सिद्धी रावत व आन्या बिष्ट की जोड़ी ने स्थानीय तेलन्गाना की तन्वी रेड्डी व आंध्र प्रदेश की दुर्गा ईशा कंत्रापू की जोड़ी को 22-20, 12-21 व 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। सेमी फाइनल में सिधी रावत व आन्या बिष्ट ने तेलंगाना की ही जोड़ी कुर्ति मनचंदा व ऋषिता पाण्डेय की जोड़ी को बड़ी आसानी से 21-15 व 21-6 से हराया। अंडर 15 के मिश्रित वर्ग में उत्तराखंड के ईशान नेगी व सीशी रावत की जोड़ी ने रजत पदक जीता। उपरोक्त टूर्नामेंट एशियन जूनियर चैंपियनशिप हेतु चयन टूर्नामेंट भी था। शानदार प्रदर्शन के फलस्वरूप ध्रुव नेगी, अंशी नेगी, सिद्धी रावत, आन्या बिष्ट व ईशान नेगी का चयन भारतीय टीम में हो गया है। ये सभी खिलाड़ी 29 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक थाईलैंड मैं आयोजित होने वाली बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप अंडर 15 व 17 मैं प्रतिभाग करेंगे। फाइनल में ईशान नेगी व सिद्धी रावत की जोड़ी को आसाम की जोड़ी बोर्निल आकाश व शांतिप्रिया से 18-21 व 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। सेमी फाइनल में ईशान नेगी व सिद्धी रावत की जोड़ी ने दिल्ली के मानस कुमार व उत्तर प्रदेश की रिधिमा सिंह की जोड़ी को 21-18 व 21-11 से हराया। सिद्धी रावत ने बालिकाओं के युगल में स्वर्ण के साथ मिश्रित वर्ग में भी रजत पदक जीत लिया। ध्रुव नेगी व अंश नेगी प्रकाश पादुकोण एकेडेमी में कोच डीके सेन के मार्ग दर्शन मैं ट्रेनिंग कर रहे हैं। ध्रुव नेगी व अंश नेगी की प्रारम्भिक ट्रेनिंग देहरादून में कोच दीपक नेगी के सानिध्य में हुई। सिद्धी रावत, आन्या बिष्ट व इशान नेगी देहरादून में बलजीत सिंह के मार्गदर्शन मैं ट्रेनिंग कर रहे हैं। इधर खिलाडिओं के शानदार प्रदर्शन पर व व भारतीय टीम में चयन पर पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं खिलाड़िओं व उनके माता पिता तथा कोच डी के सेन, बलजीत सिंह व लोकेश नेगी ने शुभकामनाएं दी हैं।