RudraprayagUttarakhand

उत्तराखंड के बृजेश सिंह रावत की चमकी किस्मत, Dream11 पर जीते 1 करोड़ रुपए

रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ | Dream11 ने अब तक कई लोगों को करोड़पति बनाया है, एक बार फिर उत्तराखंड के एक युवक की किस्मत Dream11 ने चमका दी है, जी हां रुद्रप्रयाग जिले के एक युवक ने मोबाइल गेम एप ड्रीम 11 में 1 करोड़ रुपए जीते।

Dream11 पर बृजेश सिंह रावत ने जीते 1 करोड़ रुपए

रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के ऊखीमठ के सरुणा गांव निवासी बृजेश सिंह रावत (Brijesh Singh Rawat) ने मंगलवार को Dream11 पर टीम बना कर 1 करोड़ रुपए जीते है। बृजेश रावत देहरादून में मेडिकल शॉप का संचालन कर रहे हैं। बृजेश के 1 करोड़ रुपए जीतने से उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

बृजेश ने आईपीएल में बनाई टीम (Brijesh made team in IPL)

क्रिकेट के शौकीन बृजेश रावत ने बताया कि आईपीएल में उन्होंने टीम बनाई थी जिसमें पहली रैंक आने पर उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते। उन्होंने बताया कि जैसे ही एक करोड़ जीतने का संदेश आया तो वह खुशी से झूम उठे।

बृजेश को मिलेंगे 70 लाख रुपए

उन्होंने आगे बताया कि वह काफी समय से जीतने का प्रयास कर रहे थे। वहीं एक करोड़ में से तीस प्रतिशत टैक्स कटने के बाद उन्हें सत्तर लाख रुपए मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जीतने के बाद उन्हें लगातार बधाई देने वालों के फोन आ रहे हैं।

हम वो आखिरी पीढ़ी है, जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका….. IAS ने शेयर की दिल छू लेने वाली पोस्ट

उत्तराखंड कई युवाओं ने जीते Dream11 पर करोड़ों रूपए

आपको बता दे कि, इससे पहले भी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले निवासी ललित नैनवाल ने IPL Dream11 में दो करोड़ जीते है, तो वहीं पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के हरीश कन्हैया भी 1 करोड़ रुपए जीत चुके है। इसके अलावा बागेश्वर के सीएमओ आफिस में डाटा आपरेटर के पद पर कार्यरत गोकुल रावत ने भी ड्रीम-11 में अपनी टीम बनाकर दस लाख का इनाम जीत चुके है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती