AlmoraBreaking NewsUttarakhand
ब्रेकिंग अल्मोड़ा : जजी परिसर के निकट भयानक आग, फायर बिग्रेड मौके पर

अल्मोड़ा। यहां आज शनिवार देर सांय विकास भवन से लगे जजी परिसर के पीछे अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया है। यह आग काफी तेजी से फैल रही है और तेज लपटों के साथ भयानक धुंआ उठ रहा है।
इधर सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंच गया है। कोतवाल अल्मोड़ा भी मय पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह आग जजी परिसर के पीछे झाडियों में लगी हुई है। आग काफी विकराल रूप ले चुकी है, जिस कारण इसके फैलने का भय बना हुआ है। खतरे की आशंका को भांपते हुए पूरी सावधानी बरती जा रही है। इस आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि यहां जजी व विकास भवन परिसर होने के चलते इस आग को गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घटना के बारे में विस्तृत ब्योरा नहीं मिल पाया है। जल्द खबर का अपडेट दिया जायेगा।