यात्री बस का हुआ ब्रेक फेल, सड़क पर पलटी, मच गई चीख—पुकार

📌 बद्रीनाथ धाम के दर्शन करा लौट रही थी बस सीएनई उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम से लौट रहे तेलंगाना के यात्रियों की बस का अचानक…

यात्री बस का हुआ ब्रेक फेल, सड़क पर पलटी, मच गई चीख—पुकार

📌 बद्रीनाथ धाम के दर्शन करा लौट रही थी बस

सीएनई उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम से लौट रहे तेलंगाना के यात्रियों की बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिस कारण कौडियाला से देवप्रयाग की तरफ एनएच 58 पर बस के अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद यात्रियों की चीख—पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया।

यात्री बस का हुआ ब्रेक फेल, सड़क पर पलटी, मच गई चीख—पुकार
यात्री बस का हुआ ब्रेक फेल, सड़क पर पलटी, मच गई चीख—पुकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवप्रयाग की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर अचानक ब्रेक फेल होने से यात्री बस पलट गई। इस हादसे में करीब आधे दर्जन बस सवार यात्री घायल हो गए।

ब्रेक फेल होने से पलट गई बस

इधर सूचना मिलने पर थानाअध्यक्ष देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह एक यात्री बस है। जिसका चालक देवेंद्र सिंह तेलंगाना से सवारी लेकर चार धाम के दर्शनों के लिए निकला था। वह बद्रीनाथ धाम यात्रा करवा कर वापस जा रहा था कि कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ बस का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से बस पलट गई।

इस दौरान बस के भीतर बैठे याची भय से चिल्लाने लगे। करीब आधे दर्जन लोग घायल भी हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ ने घायलों को ऋषिकेश चिकित्सालय भिजवा दिया है। बाकी लोगों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल कर एक गाड़ी में बैठकर ऋषिकेश भेज दिया गया है। उनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से एक सिपाही भी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *