HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking News: एसओजी व पुलिस की पुलिस की संयुक्त टीम के...

Almora Breaking News: एसओजी व पुलिस की पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा सट्टेबाज, 01.64 लाख की नगदी व 09 सट्टा पर्चियां बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां आईपीएल मैचों को लेकर सट्टा लगाते एक सट्टेबाज को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। इसके कब्जे से 1.64 लाख रुपये समेत सट्टा पर्चियां बरामद की है। गौरतलब है कि इन दिनों आईपीएल मैचों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर एसओजी व पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है।

एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों हार—जीत को लेकर बाजी लगाने वाले सक्रिय हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में गत रात्रि कारखाना बाजार में जामा मस्जिद के पीछे गली में नईम उद्दीन पुत्र असगर अली, निवासी हुसैनपुर, कामार कुंडू, थाना सिंगूर, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल को कागज की सट्टे पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। जो सट्टा लगा रहा था। सट्टेबाजो पर पुलिस लगातार नज़र बनाये हुए है।

आरोपी के कब्जे से सट्टे की 09 पर्चियां, 1,64,200 रुपये व एक मोबाइल बरामद किया गया हैं। पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, कोतवाली पुलिस के एसआई श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबिल दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका, राजेंद्र भट्ट, भूपेंद्र सिंह व दिनेश धपोला शामिल रहे।
पुलिस टीम को इनाम

सट्टेबाज को पकड़ने के वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 3500 रुपये इनाम की घोषणा हुई है। टीम के लिए एसएसपी अल्मोड़ा ने 1000 रुपये तथा डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments