सोमेश्वर। लीजिए अब पढ़िये, ’बातें कम, काम ज्यादा’ पुस्तक। जिसमें भाजपा सरकारों का तीन साल के कार्यों का लेखा-जोखा है। इसके जरिये संदेश दिया जा रहा है कि सिर्फ बातें करने से कुछ नहीं होता, बल्कि खाली बातें करने से अच्छा है चुपचाप काम को तरजीह दी जाए। यह बताने का प्रयास किया है कि मौजूदा केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार ने ऐसा कर दिखाया है।
’विकास के तीन साल, बातें कम काम ज्यादा’ शीर्षक से प्रकाशित इस पुस्तक का सोमेश्वर में भाजपा नेताओं ने वितरण शुरू किया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष डा. देवेन्द्र जोशी व आनन्द बोरा ने बातें कम काम ज्यादा कार्यक्रम से इसके वितरण की शुरूआत की। इस पुस्तक में मोदी सरकार व उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल में हुए अधिसंख्य कार्यों का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि भाजपा महज बातें नहीं करती, बल्कि काम में विश्वास रखती है। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि इस पुस्तक को गांव-गांव तथा घर-घर पहुंचाने का कार्य द्रुत गति हो, ताकि जनता को वास्तविकता का पता चल सके। कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के गांव तक पहुंचाने का भी आह्वान किया गया
सोमेश्वर: लीजिए पढ़िये- ‘बातें कम, काम ज्यादा’, सोमेश्वर में पुस्तक वितरण शुरू
सोमेश्वर। लीजिए अब पढ़िये, ’बातें कम, काम ज्यादा’ पुस्तक। जिसमें भाजपा सरकारों का तीन साल के कार्यों का लेखा-जोखा है। इसके जरिये संदेश दिया जा…