✍️ तीनों को मामूली चोटें, सौभाग्य से टल गया बड़ा हादसा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत सोमवार रात जिले के थाना सोमेश्वर अंतर्गत उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक बोलेरो वाहन असंतुलित होकर गधेरे में जा गिरा। जिसमें सवार तीन लोग फंस गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर तीनों को सकुशल निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोद व बिंता के बीच रात बोलेरो संख्या यूके 01 टीए 3032 असंतुलित होकर एक गधेरे में जा गिरी। जिसमें चालक समेत तीन लोग सवार थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह मय फोर्स आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने पाया कि गधेरे में गिरी बोलेरो में तीन लोग फंसे हैं। रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। सौभाग्य से इसमें फंसे तीनों लोगों गोपाल राम पुत्र हयात राम, दिलीप सिंह पुत्र नारायण सिंह व मोहित सिंह भंडारी पुत्र गोसाई सिंह निवासीगण बालेगांव, थाना सोमेश्वर को मामूली चोटें आई। सौभाग्य से सब ठीक पाकर तीनों को घर भेज दिया गया। चालक के अनुसार राह में अचानक कोई जानवर आ गया था, जिससे वाहन असंतुलित होकर गिर गया।