ALMORA BREAKING: कोसी में मिला महिला का शव, पुलिस ने शव कब्जे में लिया और शिनाख्त हुई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कोसी कस्बे में पुल के निकट आज एक महिला का शव बरामद हुआ। जिससे सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस को इत्तला दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त हो चुकी है।
हुआ यूं कि आज सुबह कुछ लोगों ने कोसी पुल के पास नदी किनारे महिला का एक शव पड़ा दिखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के कुछ देर बाद सोमेश्वर थाना से एसआई नेहा राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। झाड़ियों से शव निकाला गया और मौके से एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ हैं। जिसमें एक मोबाइल नंबर भी लिखा है। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। बाद में शव की शिनाख्त हो गई। मृतका की पहचान मालती रावत पत्नी भूपेंद्र सिंह, ग्राम भैसोली (कठपुड़िया क्षेत्र) के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास है। सुसाइट नोट में लिखा मोबाइल नंबर मृतका के भाई का है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।