नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत काठा गांव में स्थित पंखे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने के करीब 30 घंटे बाद दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मुश्क्त के बाद आग पर काबू पाया । आग लगने के बाद पुलिस और दमकल विभाग के की ने टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को दो और मजदूरों के शवों को बरामद किया गया है।

हिमाचल प्रदेश ब्रेकिंग : वोटिंग करने गोविंद सागर झील में उतरे चार युवकों की नाव पलटी, तीन डूबे, एक ने तैर कर बचाई जान
आपको बता दें कि इस अग्निकांड में कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। इस अग्निकांड में पूरी कंपनी जलकर तबाह हो चुकी है। आग लगने से जहां जानी नुकसान भी हुआ है वही फैक्ट्री मालिक को भी करोड़ों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
