BageshwarUttarakhand
ब्रेकिंगः बागेश्वर पहुंचे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पवार गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार को बागेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पवार को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया, जब वे बगनाथ मंदिर दर्शन को जा रहे थे।
विधानसभा उपचुनाव के चलते बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार बागेश्वर पहुंचे और जब वह बागनाथ मंदिर में दर्शन को जा रहे थे, तो उसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि धारा 144 के उल्लंघन पर उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके बाद उनका मेडिकल कराया और न्यायालय में पेश किया। उल्लेखनीय है कि बॉबी पंवार काफी समय से बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नियुक्तियों के माइण घपले को उजागर किया था और इसके बाद राजनीति में भूचाल ला दिया था। श्री पवार इसी मुद्दे को लेकर बागेश्वर चुनाव के चलते यहां पहुंचे थे।