सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप की टीम इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ने जा रही है। विवाह, उपनयन, नामकरण कार्यक्रम के साथ ही अब टीम ने बैजनाथ झील में जाकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया।
यहां सेल्फी प्वाइंट बना है। यहां रोजाना सैकड़ों लोग सेल्फी लेने के लिए आते हैं। इन लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को स्वीप की वहां पहुंची। उन्होंने तीन नावों के सहारे वोट करेगा बागेश्वर का एक स्लोगन वहां लगाया है। जो लोगों को जागरूक करेगा। उनका यह जागरूकता अभियान काम की करने लगा है। कई लोग यहां सेल्पी लेकर इस नारे को फेसबुक व अन्य माध्यमों से लोगों को भेज भी रहे हैं। इस मौके पर स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी, कैलाश चंदोला, आलोक पांडे, ललित जोशी, हरीश दफौटी आदि मौजूद रहे।