ब्रेकिंग : इक्वाडोर की जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष, 116 की मौत – 80 घायल

क्विटो। इक्वाडोर के ग्वायाकिल शहर में स्थित एक जिले में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौत हो गयी तथा 80 लोग…




क्विटो। इक्वाडोर के ग्वायाकिल शहर में स्थित एक जिले में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौत हो गयी तथा 80 लोग घायल हुए हैं।

इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो देर बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ताजा जानकारी के अनुसार 116 लोगों की मौत हुई है और लगभग 80 और घायल हुए हैं। ये सभी लोग कैदी हैं। कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।”

ग्वायाकिल की लिटोरल जेल में गोलीबारी और विस्फोट की रिपोर्ट है। पुलिस का कहना है कि झड़पों के दौरान स्वचालित राइफलों और हथगोले का इस्तेमाल किया गया।

राष्ट्रपति लासो ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद राष्ट्रीय जेल प्रणाली में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की।

Haldwani Breaking : दो मासूम बेटियों की मां ने पंखे से लटक दे दी जान, बेटे की चाहत में बहू की हत्या का आरोप

हल्द्वानी : बंद दुकान में लग गई भीषण आग, लाखों की क्षति


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *