DHOKANEY : मेडिकल कैंप में 120 छात्र—छात्राओं का हुआ रक्त परीक्षण

📌 राइंका ढोकाने में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह के दिशा—निर्देशन में आयोजित…

रक्त परीक्षण कराते छात्र—छात्राएं



📌 राइंका ढोकाने में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह के दिशा—निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में कुल 120 छात्र—छात्राओं का रक्त परीक्षण किया गया।

रक्त परीक्षण कराते छात्र—छात्राएं

कक्षा 06 से 12 तक के विद्यार्थियों की जांच

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में (AUV GIC DHOKANEY) आयोजित शिविर में कक्षा 06 से 12 तक के छात्र—छात्राओं के खून की जांच की गई। शिविर में कुल 120 बच्चों का रक्त समूह परीक्षण हुआ और रक्त के नमूने संग्रहित करवाये गये।

रक्त परीक्षण कराते छात्र—छात्राएं

शिविर का संचालन चंपा जीना, अनीता चौहान, महेंद्र भंडारी व रविन्द्र भंडारी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने सीएचसी सुयालबाड़ी (CHC Suyalbari) के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह का आभार जताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *