अल्मोड़ाः कर्नाटक की पहल पर स्वैच्छिक रक्तदान को जुटे नागरिक, 34 ने दिया खून, एकजुटता से हो कोरोना का मुकाबलाः बिट्टू

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के दौर में उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक लगातार जागरूकता व सहयोग के अभियान में जुटे हैं। इसी क्रम में…




अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के दौर में उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक लगातार जागरूकता व सहयोग के अभियान में जुटे हैं। इसी क्रम में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में श्री कर्नाटक ने बद्रीनाथ केदारनाथ सोशियल एंड एजूकेशन सोसायटी, कर्नाटकखोला, लोअर माल रोड अल्मोड़ा के बैनर तले अपने सहयोगियों के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिला रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा के मुख्य सहयोग से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में 34 लोगों ने खून दिया।
शिविर को सफल बनाने के लिए करीब 60 से अधिक सहयोगी जुटे। इनमें 34 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जबकि कई सदस्यों के ब्लड ग्रुप की जांच कर उन्हें आरक्षित श्रेणी में रखा गया, ताकि जरूरत के वक्त उनसे रक्त लिया जा सके। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में समाज में जन जागृति व विशेष सहयोग की आवश्यकता है। सभी की एकजुटता से इस संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है। इसके लिए सभी को शासन-प्रशासन के निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करना होगा और जरूरतमंदों की मदद को आगे आना होगा। शिविर में विशेष रूप से मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, रेडक्रास सोसायटी के किशन गुरूरानी, आनन्दसिंह बगडवाल, डा.जे0सी0दुर्गापाल, बीएसमनकोटी, गिरीश धवन, डा.आर.एस.शाही, रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, हेमलता भट्ट, मनोज सनवाल, विनीत बिष्ट, सीपीह वर्मा, दीपक मेहता, राकेश बिष्ट, राहुल बोरा, दीपक गुरूरानी, आशीष बर्मा, रितिक पाण्डे, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, डा.करन कर्नाटक, प्रयाग जोशी, हेम जोशी, गौरव काण्डपाल, प्रकाश मेहता आदि कई लोग उपस्थित थे । रक्तदान करने वालों में बिट्टू कर्नाटक, हृदयेश तिवारी, विपिन जोशी, अमित जोशी, रोहित शैली, कैलाश उप्रेती, मनीष बिष्ट, विद्या कर्नाटक, सौरभ मल्होत्रा, सुभम मेहता, कैलाश बोरा, वीरेन्द्र कुमार , मदनसिंह, धीरज कुमार, दीपक जोशी, दरम्यान सिंह, मनोज कुमार जोशी, प्रद्युमन, पर्वत सिंह बिष्ट, हरेन्द्रसिंह सांगा, धीरज कुमार, नवीन सांगा, मनोज नेगी, ज्योति बिष्ट, राजेन्द्र प्रसाद, मीनाक्षी राणा, वीरेन्द्र सिंह, अर्जुन कुमार, अजयसिंह गुसाई, शेखर बिष्ट, मनीष बिष्ट, महेन्द्र सिंह, सीमा गुसाई, प्रांजलि भट्ट शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *