धौलदेवी/अल्मोड़ा, 18 अगस्त। जिले के धौलादेवी ब्लाक के कई पंचायत प्रतिनिधियोंं ने जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से कराने का विरोध किया है और ग्राम पंचायतों के माध्यम से कार्य कराने की मांग का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। जिसमें चेतावनी दी है कि यदि 19 अगस्त 2020 को दोपहर 12 बजे तक इस संबंध मेंं उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो इसके बाद ब्लाक मुख्यालय पर धरना—प्रदर्शन और तालाबंदी की जाएगी।
ज्ञापन में कहा गया है कि जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त रखा जाए और इन कार्यों को ग्राम पंचायतों की कार्यदायी संस्था बनाकर उनके माध्यम से कराया जाए ताकि ग्राम सभा के लोगों को रोजगार मिल सके। इस पर निर्णय लेने के लिए 19 अगस्त 2020 की दोपहर 12 बजे तक का वक्त दिया है। कोई निर्णय नहीं होने की दशा में ग्राम प्रधान संगठन धौलादेवी के बैनर तले 12 बजे बाद ब्लाक कार्यालय में दो दिनी तालाबंदी करने तथा धरना—प्रदर्शन करने की धमकी दी है। ज्ञापन भेजने वालों में क्षेत्र के सावित्री देवी, नीमा देवी, गोकुल चंद्र भट्ट, भागीरथी आदि ग्राम प्रधान शामिल थे।
धौलादेवी : ठेका प्रथा का विरोध, ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी की धमकी
धौलदेवी/अल्मोड़ा, 18 अगस्त। जिले के धौलादेवी ब्लाक के कई पंचायत प्रतिनिधियोंं ने जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से कराने का विरोध…