Big News Bageshwar: हाइडिल में शील फीडर में ब्लास्ट, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, फीडर का भारी क्षति और कपकोट की​ बिजली गुल

सीएनई रिपोर्टर, कपकोटयहां हाइडिल में आज उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक शील फीडर में ब्लास्ट हो गया। घटना में कर्मचारी बाल—बाल बच…


सीएनई रिपोर्टर, कपकोट
यहां हाइडिल में आज उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक शील फीडर में ब्लास्ट हो गया। घटना में कर्मचारी बाल—बाल बच गए। इससे कपकोट क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिससे सब स्टेशन को भारी नुकसान हुआ है। ऊर्जा निगम के कर्मचारी मरम्मत के काम में जुट गए हैं।

बुधवार की सुबह लगभग 10:15 बजे हाइडिल के शील फीडर में ब्लास्ट हुआ। जिससे वहां अफरा—तफरी मच गई। ड्यूटी में तैनात एसएसओ कैलाश चंद्र, जीवन रावत, ललित पांडे, गोपाल सिंह, इमरान, सुरेश आदि ने भाग कर जान बचाई। ब्लास्ट होने से फीडर को भारी नुकसान हुआ, लेकिन अन्य किसी तरह की घटना नहीं हुई। जिसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। वहीं कपकोट क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।


जिसके कारण सरकारी और सार्वजनिक कार्यालयों में भी आपूर्ति ठप रही। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर, जेई अजय जोशी ने बताया कि मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और शीघ्र आपूर्ति बहाल हो जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *