देहरादून। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने एक ब्लैक स्पेक्टेकल कोबरा को रेस्क्यू किया है। हालांकि टीम का कहना है कि यह कोबरा धूप सेकने के लिये आबादी वाले क्षेत्र में आ गया था। लेकिन इतने बड़े सांप को देखकर लोगों के होश फाखता हो गये थे।
आज दोपहर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को जानकारी दी कि क्लेमन्टाउन क्षेत्र में एक घर के आंगन में किंग कोबरा आ घुसा है। जब रवि जोशी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुची तो पता चला सांप किंग कोबरा नहीं बल्कि ब्लैक कोबरा है। टीम ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया। सांप की लम्बाई लगभग साढ़े 5 फीट थी।