हल्द्वानी। राजपुरा जवाहरनगर में बढ़ते स्मैक शराब चरस सट्टे नशे के बढ़ते अवैध कारोबार में तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर राजपुरा के समाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू विक्रम रन्धवा ने कहा कि राजपुरा जवाहरनगर में नशे सट्टे का कारोबार चरम पर पहुँच गया है। क्षेत्र में पुलिस चौकी होने के बावजूद जगह—जगह स्मैक, शराब, चरस सट्टे समेत अन्य नशे का कारोबार दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है।
समाजिक कार्यकर्ता राजा बाली व एडवोकेट धर्मवीर ने कहा कि छोटे—छोटे बच्चे स्मैक, शराब और चरस के आदि हो रहे हैं। जिस वजह से चोरी अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। तत्काल ठोस कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलने वालों में हेमन्त साहू विक्रम रन्धवा जीत सिंह सजंय शेखर राजा बाली पंकज कश्यप धर्मवीर आदि थे।