सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के गरुड़ मंडल ने केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सोमवार को गरुड़ में बाइक रैली निकाली। बाइक रैली को भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने आठ वर्षों के कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य किये। गरीब कल्याण की कई योजनाओं को लागू कर देश से गरीबी को कम करने का ऐतिहासिक कार्य किया। फ्री राशन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकाश, किसान सम्मान निधि जैसी कई विकास परख योजनाओं को लागू कर अंतिम छोर पर निवास कर रहे लोगो को इसका लाभ मिला है। इस अवसर पर मनोज ओली अंकित गोयल हरीश रावत, जेसी आर्या, डीके जोशी, घनश्याम जोशी, सुनिल दोसाद, महेश ठाकुर, राजेंद्र, रोहित कुमार, कैलाश खुल्बे आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।