जन शिक्षण संस्थान के समारोह में पधारे पूर्व आईएएस
- रंगारंग प्रस्तुतियों से भव्य बना कौशल दीक्षांत समारोह
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित कर हुनरमंदों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई और प्रतिभागियों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
विकासखण्ड सभागार गरुड़ में आयोजित कौशल विकास समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व आईएएस हेम पाण्डेय ने लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने अपने बारे में बताया कि चंपावत के छोटे से गांव में हमने गोठ में जन्म लिया, इसके बाद उत्तराखंड में ही अलग-अलग जिलों में पढ़ाई की। हमने आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद पश्चिम बंगाल में सेवाएं दीं। लंबे समय तक हमने भारत सरकार ने सेवाएं दीं। उन्होंने होनहार बच्चों को विश्वास दिलाया है कि अगर आप मेहनत करेंगे, तो सफलता सामने होगी। बस एक बार ठान लीजिए कि हमें कुछ बनना है, कुछ करना है, फिर आपको कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। कार्यक्रम संयोजक जन शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी ने बताया कि संस्थान द्वारा कंप्यूटर कोर्स, ड्रेस डिजाइनिंग, ब्यूटी कल्चर हेल्थ केयर एवं क्राफ्ट आदि के 150 लाभार्थी समारोह में शामिल हुए। जिनको प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई
हिमालय ट्रस्ट के सचिव एवं पूर्व संयुक्त सचिव भारत सरकार अनिल बहुगुणा ने बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ बातचीत चल रही है और जल्दी ही वहां कुछ सकारात्मक जवाब आएगा, ताकि हमारे यहां के बच्चे ड्रेस डिजाइनिंग में बेहतर काम करके अपनी आजीविका को बढ़ा सकें और गरुड़ घाटी का नाम रोशन कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हिमालय ट्रस्ट में एक पुस्तकालय की भी स्थापना करेंगे ताकि यहां के बच्चे कंपटीशन की तैयारी भी कर सकें। दीक्षांत समारोह में शासकीय अधिवक्ता कुंदन धपोला, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी, नवीन ममगई, दीक्षा बिष्ट, हिमालय ट्रस्ट के सदस्य सदन मिश्र एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधान कविता गोस्वामी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को उनके हुनर को आगे बढ़ाने के लिए ट्रस्ट और संस्थान की प्रशंसा की। उत्कृष्ट सफलता के लिए गीता धामी, खष्टी देवी, सविता कांडपाल, शुभम मिश्रा, सरोजनी देवी, मनीषा कोमल को डिग्री देकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र खेतवाल व कार्यक्रम अधिकारी चंदू ने किया।