HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः जिले में भाजपा का पत्र वितरण शुरू, मोदी सरकार के एक...

अल्मोड़ाः जिले में भाजपा का पत्र वितरण शुरू, मोदी सरकार के एक साल के उपलक्ष्य में कार्यक्रम

अल्मोड़ा। यहां भाजपा ने गुरूवार को मोदी सरकार-दो का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री का पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संकल्प वितरण के कार्यक्रम की शुरूआत की गई और मोदी सरकार के कार्यों से जन-जन को रूबरू कराने का संकल्प लिया गया।
यहां चैघानपाआ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि मोदी सरकार ने धारा-370, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे अहम् विषयों पर ठोस निर्णय लेकर ’’सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’’ के मंत्र को सार्थक किया है। श्री रौतेला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में किए वायदों को पूरा किया जा रहा है। चाहे वह वन रेंक, वन पेंशन का विषय हो या फिर एक देश एक टैक्स का कदम। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार-दो का एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि भाजपा के जिले के 23 मंडलों में आज से संकल्प पत्र वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने आजादी के बाद से पहली बार कई ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए असंभव को संभव कर दिखाया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में अरविंद बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिल्खवाल , शैलेंद्र साह, पूनम पालीवाल, दर्शन रावत, तुषारकांत साह, विनीत बिष्ट, अजय वर्मा, मनोज जोशी, संजय साह रिक्खू, अमित साह, हरीश कनवाल, कृष्ण बहादुर सिंह, देवेंद्र सत्यपाल, दीपक पांडे, करन टम्टा, संदीप श्रीवास्तव, ललित मेहता, राहुल बोरा, आनंद कनवाल, किशन बिष्ट, सुरेश भट्ट आदि समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments