नारायण सिंह रावत
सितारगंज। लंबे समय से खराब सिडकुल मार्ग और शहर के महाराणा प्रताप चौक से अमरिया चौक तक सौंदर्यीकरण की स्वीकृति मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया। साथ ही मिठाई बांटकर विद्यायक सौरभ बहुगुणा का आभार जताया। भाजपा नेता मुकेश सनवाल ने कहा कि सिडकुल से सिसौना तक सड़क जर्जर हालत में थी। इसके लिए लंबे समय से लोग आंदोलन कर रहे थे। विधायक सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से सड़क निर्माण की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने विधायक का आभार जताते हुए लोगों को मिठाई बांटी। इधर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर मिठाई बांटी। प्रिंस गुप्ता ने कहा कि विधायक सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से शहर के सौंदर्यीकरण हो रहा है। महाराणा प्रताप चौक से अमरिया चौक तक जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
पीरूल से दहकेंगी सेंचुरी की भट्टी, ग्रामीणों की होगी कमाई