भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया—हरीश रावत

👉 बागेश्वर में पूर्व मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभाएं👉 बोले, गरीबों की आवाज सुनने वाली सिर्फ कांग्रेस सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा…

भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया—हरीश रावत



👉 बागेश्वर में पूर्व मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभाएं
👉 बोले, गरीबों की आवाज सुनने वाली सिर्फ कांग्रेस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कम अंक लाने वालों को नौकरी देना व अधिक अंक वालों को बाहर रखने का हुनर भाजपा के पास है और इस बात से बागेश्वर का हर व्यक्ति भिज्ञ है। इस चुनाव में इसी का जवाब देने के लिए बागेश्वर की जनता आतुर है। महंगाई से आज लोगों का जीना मुहाल है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में दस रुपये में मिलने वाला सामान आज 30 रुपये का हो गया है। गरीबों की आवाज सुनने वाली पार्टी कांग्रेस है। उसी से अब लोगों को उम्मीद है।


श्री रावत कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के समर्थन में मंडलसेरा व दुग बाजार में आयोजित चुनावी को सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नगर में प्रचार किया। दुग बाजार में आयोजित सभा में पूर्व सीएम रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए तीलू रौतेली पेंशन योजना शुरू की। इससे यहां की महिलाओं को लाभ मिल रहा था। उस पेंशन योजना को भाजपा ने बंद कर दिया है। इसके अलावा गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर दिया है। आज लोग भाजपा के शासन काल में महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हैं। विकास कार्य ठप हैं।

नौकरी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। छह साल से बेरोजगार परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन नौकरी नहीं मिल रही है। नौकरी के नाम पर गत दिनों जो मामला सामने आया उससे सभी लोग भिज्ञ हैं। भर्ती घोटालों की जांच करने की मांग करने वालों को लाठी और डंडे के बल पर चुप कराने का काम हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा पूरी तरह घबराई हुई है। बागेश्वर के लोगों ने कांग्रेस को जिताने का मन बना लिया है। पांच सितंबर को वह अपना निर्णय दे देंगे। पार्टी प्रत्याशी बसंत कुमार ने कहा कि यह चुनाव आमने-सामने का है। जब भी आमने-सामने का चुनाव हुआ कांग्रेस की जीत हुई है। इस बार भी कांग्रेस जीतेगी। इस मौके पर विधायक ममता राकेश, मदन बिष्ट, गोविंद सिंह कुंजवाल, मनोज तिवारी, गणेश गोदियाल, लोकमणी पाठक, भगवत डसीला, हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया, किशन कठायत, सुनील भंडारी, बसंत नेगी, किशन गिरी, लक्ष्मी धर्मसत्तू, गीता रावल आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *