लालकुआं : भाजपा विधानसभा चुनाव में दोबारा बनाएगी सरकार – हेमंत द्विवेदी
लालकुआं। लालकुआं पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 सीटों जीत कर दोबारा सरकार बनाएगी। यहां एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत हेमंत द्विवेदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस में तीन गुट चल रहे हैं जिससे साफ हो या की जो खुद को एक नहीं कर सकता वह दूसरों का किया विकास करेगा । उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीरो टॉयलेट शासनकाल में जिस तरह से जनउपयोगी नीतियों को बिना किसी भ्रष्टाचार के सीधे धरातल पर उतारा जा रहा है उससे यहां स्पष्ट है कि आगामी 2022 के विधानसभा में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव भुलाकर संगठन हित के लिए काम करें साथ ही जनता के बीच प्रदेश सरकार की उपलब्धि को लेकर जाएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रहे हैं योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं । उन्होंने कहा कि लोग केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं और आगामी 2022 के विधानसभा में भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अभी से उत्साहित हैं।