सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
भाजपा के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे प्रदेश के बूथ स्तर तक कोरोना महामारी के चलते स्वयं सेवकों की तैनाती की जा रही है। जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयंसेवक अपनी सेवाएं देंगे। जिसके लिए मंडल स्तर पर स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया गया है।
गरुड़ मंडल के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत स्वयंसेवकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने किया। इसमें उन्होंने कहा कि विगत वर्ष कोरोना काल में आये संकट से सबक लेते हुए भाजपा बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा व समर्पण भाव से कार्य करे। उन्होंने जनपद के प्रत्येक बूथ पर दो कार्यकर्ताओ के प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिन्हें कोरोना के समय इलाज के दौरान फर्स्ट-एड-किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके माध्यम से कोरोना प्रभावितों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी के साथ चिकित्सा विभाग से सम्पर्क कर इलाज मुहैया करवाया जाएगा।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, घनश्याम जोशी, इंद्र सिंह फर्स्वाण, रंजीत सिंह भंडारी, जगदीश आर्या, भुवन जोशी , धनराज दानू, डीके जोशी, हरी राम, रमेश राम हेमा पांडेय, हेमा पंत, नीमा अलमियां, रतन रामनानी, मधुसूदन जोशी, आदि मौजूद थे।