सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां बरगला गांव के निवासी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत द्वारा कोरोनाकाल में अपनी ओर से क्षेत्र में सामग्री बांटी जा रही है, ताकि कोरोना रोकथाम हो सके। उनके द्वारा भेजी गई सामग्री का वितरण आज भी जारी रहा।
आज अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर और वन विभाग में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने निजी संसाधनों से 07 पीपीई किट, 100 मेडिकल ग्लब्ज, 100 मेडिकल कैप, 600 सर्जिकल मास्क समेत हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, वेपोरिजर, ऑक्सीमेटर वितरित किए गए। इसके अलावा सैनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड भी भेजा है। जिसका जगह—जगह छिड़काव किया गया। इस सामग्री के वितरण प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत के बड़े भाई एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बिशन सिंह रावत, मंडल महामंत्री चंदन बिष्ट, सुंदर राणा, सरपंच विनोद पांडेय, गिरीश रावत, कुंदन गिरी, लीला बोरा, आनंद रावत, शंकर रावत, डिगरा जिला पंचायत प्रतिनिधि भूपाल मेहरा, जगदीश गिरी, पुष्कर नयाल, पंकज जोशी, नंदन सिंह, शंकर रावत आदि ने सहयोग दिया।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, आज मिले मात्र 15 पॉजिटिव
Almora : लमगड़ा के गांवों के दौरे पर पहुंचे पिलख्वाल, पूछे हाल—समाचार, सेवा ही संगठन अभियान