ALMORA NEWS: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत माफी मांगें अन्यथा सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस-बिट्टू कर्नाटक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष ( कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष ( कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का कड़ा प्रतिकार किया है। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी से भाजपा व उनके प्रदेश अध्यक्ष के मानसिक हालत उजागर हो गई है। श्री कर्नाटक ने प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि रामलीला में राजा दशरथ का किरदार निभाने वाले बंशीधर भगत ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ महिला के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी की है। यह महिलाओं का अपमान है और माफी योग्य भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की लंबी फेहरिस्त बन चुकी है और खुद भाजपा के लोग महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने लगे हैं। इससे साफ हो गया है कि भाजपा शासनकाल में महिलाओं का सम्मान नहीं है। श्री कर्नाटक ने कहा कि अमर्यादित टिप्पणी के लिए श्री भगत को तत्काल नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और राम का नाम लेने वाली भाजपा को ऐसे अमर्यादित व्यक्ति को तत्काल पार्टी के अध्यक्ष पद से बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है और भाजपा नेताओं के ऐसे कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बंशीधर भगत द्वारा माफी नहीं मांगी गई और भाजपा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करती, तो मजबूरन कांग्रेसजनों को सड़कों पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *