⏭️ समान नागरिक संहिता विधेयक पेश होने की खुशी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: समान नागरिक संहिता विधेयक विधानसभा में पेश होने पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश कर एक मिशाल कायम की है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंगलवार का दिन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के लिए यादगार बन गया है। यह विधेयक लोगों को समान अधिकार देता है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम और जय श्री राम का जयघोष किया। इस मौके पर इंद्र सिंह फर्सवाण, रमेश तिवारी, जगदीश पाठक, दयाल पांडे, संतोष कुमार, हेमा धपोला, भगवती धपोला, भावना रावत, सुनीता टम्टा, राजेंद्र पूना, दामोदर जोशी, राजकुमार मेहता, सुरेंद्र जोशी, शंकर धपोला, दीपक, नंदा बल्लभ तिवारी, खड़क दफैटी, दयाल कांडपाल, दीपा आर्य, शशि थापा, गोपा देवी, दीपक गस्याल आदि उपस्थित थे।