हल्द्वानी : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री गौतम ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना ! बरसाती मेंढ़क की दी संज्ञा, बोले ”कांग्रेस ने 20 साल लगा दिए पोलियो ड्राप पहुंचाने में, मोदी सरकार एक साल में ही पूरा करने जा रही वैक्सीनेशन का लक्ष्य”

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी चुनाव का दौर नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस व भाजपा के एक—दूसरे के खिलाफ जुबानी हमले तेज हो गये हैं। आज…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

चुनाव का दौर नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस व भाजपा के एक—दूसरे के खिलाफ जुबानी हमले तेज हो गये हैं। आज शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि कांग्रेस एक बरसाती मेंढक की तरह है, जो चुनाव नजदीक आते ही उछलने लग गई है।

यहां हुई प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री गौतम ने कहा कि दो बूंद पोलियो की ड्राप जनता तक पहुंचाने में 20 साल लगा देने वाली कांग्रेस आज मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है, जबकि भाजपा शासनकाल में सिर्फ एक साल में करोड़ों लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा ​दी गई है, जो ​भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने दावा किया​ कि भाजपा आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी दौर में कांग्रेस बरसाती मेढ़क की तरह सिर्फ उछलने का काम कर रही है। कांग्रेस के पास करने के लिए कुछ शेष है ही नही। कहा उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केेंद्र व राज्य सरकार के कामों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जायेंगे।

रामपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि कोरोना काल में हमारे कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के जरिये लोगों के बीच गये और उनकी मदद की। जबकि कांग्रेस घर में बैठी रही। कहा कि कांग्रेस 19 साल में भी दो बूंद पोलियो की ड्राप उपलब्ध नहीं करा पायी और उसे इसमें 20 साल लगे, लेकिन भाजपा के शासन में एक साल के भीतर ही करोड़ों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और साल के अंत तक सबको वैक्सीन लगा दी जायेगी। यह प्रधानमंत्राी मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में ही हो पाया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी तुष्टीकरण जारी रहा और जहां धर्म के आधार पर एक डाक्टर के परिजनों को एक करोड़ दिये गये, जबकि कोरोना से जान गंवाने वाले सैकड़ो डाक्टरों के परिजनों की सुध भी नहीं ली गई। हरिद्वार कुंभ में कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर हिन्दू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की कोशिश की गई। हरिद्वार में केस बहुत कम थे और विपक्ष की नजर महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली राज्यों की ओर नहीं गई। कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी पर पूरी आस्था रखती है और जनता ने मोदी सरकार के कामों का सराहा है। चुनाव हमारे लिए सेवा का रास्त है और इसके जरिये हम जनता की सेवा करते रहेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, भुवन जोशी, संजय दुम्का आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *