अल्मोड़ा : ‘संगठन ही सेवा’ के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू, भाजपा जिलाध्यक्ष ने सौंपे दायित्व

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ातिथि : 10 सितंबर, 2020भाजपा जिले में 14 सितंबर से ‘संगठन ही सेवा’ अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिसकी तैयारियां शुरू…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि : 10 सितंबर, 2020

भाजपा जिले में 14 सितंबर से ‘संगठन ही सेवा’ अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित कराकर रूपरेखा पर चर्चा की और कार्यक्रमों की सफलता के लिए दायित्व सौंपे। जिसमें संयोजक व सह संयोजक ​नामित कर दिए हैं।
बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान संगठन ही सेवा अभियान के तहत प्रदेश व जिला स्तर में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों पर मंथन हुआ। इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए एक संयोजक व दो सह संयोजकों की टीमें बनाई गई। तय हुआ कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य सेवा सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कार्यक्रमों की सफलता के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के लिए घनश्याम भट्ट को संयोजक तथा गिरीश सत्यवली व पूनम पालीवाल को सह संयोजक, पंडित दीनदयाल जयंती के लिए राजेंद्र कैड़ा को संयोजक तथा सुरेंद्र मेहता व राधा धौलाखण्डी को सह संयोजक, गांधी जयंती के कार्यक्रम के लिए महिपाल बिष्ट को संयोजक तथा दर्शन रावत व नरेंद्र प्रसाद को सह संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा समस्त कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में प्रेम शर्मा व महेश नयाल को जिम्मेदारी दी गई है। श्री रौतेला ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी भागीदारी करेंगे और समस्त लोगों को कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा—निर्देशों का पालन करना होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत जिला प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, खिलेंद्र चौधरी एवं प्रदेश मंत्री पुष्कर काला ने विचार रखे। इस वर्चुअल बैठक में जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों ने अपनी भागीदारी की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *