HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: सड़कों की दशा नहीं सुधरी तो आंदोलन होगा, पूर्व मंत्री ने...

अल्मोड़ा: सड़कों की दशा नहीं सुधरी तो आंदोलन होगा, पूर्व मंत्री ने दी दो टूक चेतावनी, सीएम को ज्ञापन भेजा

अल्मोड़ा। पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोडा जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों व लोनिवि के अधीन की सड़कों की दयनीय स्थिति से नाखुश हैं। उन्होंने गत माह भी मुख्यमंत्री का ध्यान एक ज्ञापन के जरिये इन हालातों की ओर खींचा था। मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से खफा हैं। अब उन्होंने जल्द सड़क सुधारीकरण का कार्य नहीं होने पर जनता को साथ लेकर आंदोलन व चक्काजाम करने की स्पष्ट चेतावनी दे दी है। फिर मुख्यमंत्री को इस आशय का ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है।
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा जिले की सभी सड़कों की स्थिति भयावह बनी है। सड़क के बींचोबीच में काफी बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं और नालियां बन्द हैं। सड़क किनारे भयानक झाड़ियां उग आयी हैं। सड़कों में जगह-जगह क्षतिग्रस्त व टूटफूट होने होने से दुर्घटनायें हो रही हैं और इनकी आशंका बनी रहती है। यात्रियों खासकर मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा की समस्त सड़कें या तो क्षतिग्रस्त हैं या उनका डामर पूरी तरह उखड़ चुका है। विभाग सिर्फ गड्ढों में मिट्टी डालकर खानापूर्ति करके जनता को गुमराह कर रहा है। वहीं इनदिनों सड़कों किनारे भीषण झाड़ियां उग आने से गुलदारों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों की ये हालत इंगित कर रही है कि आज उत्तराखण्ड़ के पर्वतीय जिलों में विभाग के सड़क सम्बन्धी कार्य ठप पड़ गये हैं और सरकार को जनसरोकारों से कोई लेनादेना नहीं रह गया है।
श्री कर्नाटक ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि तत्काल सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर सड़क सुधारीकरण कार्य करने के लिए कठोर निर्देश दिए जाएं और इस मामले में लापरवाह अफसरों को दण्डित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारम्भ नहीं होता है, तो विवश होकर आम जनता को साथ लेकर आन्दोलन व चक्काजाम जैसे कदम उठाने पड़ेंगे। इसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विभाग व सरकार का होगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub