लालकुआं न्यूज : सीएम से मिले बिष्ट, खाती और चौहान, प्रवासियों को हल्दी स्टेशन पर उतारने की मांग
लालकुआं। सर्किट हाउस काठगोदाम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में लालकुआं के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान व सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने लालकुआं नगर पंचायत के सीमा विस्तार करने के लिए उनसे आग्रह किया और प्रवासी उत्तराखंडियों को ट्रेन द्वारा लालकुआं स्टेशन में ना लाने के लिए आग्रह किया चौहान ने मुख्यमंत्री से कहा लालकुआं एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, इस वजह से हमेशा संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में ट्रेनों का लालकुआं स्टेशन के बजाय प्रवासी उत्तराखंडियों को हल्दी स्टेशन में उतार कर के उनके गंतव्य को भेजा जाए। पवन चौहान ने बताया मुख्यमंत्री ने उनके दोनों आग्रह को स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया की प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर आ रही ट्रेन हल्दी स्टेशन से ही उनको उत्तराखंड में उनके गंतव्य तक भेजेगी।
सीएनई की ‘घर बैठे जीतो’ प्रतियोगिता का तीसरा सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें