बिन्दुखत्ता। आम लोगों को स्वच्छता, हरियाली और प्लास्टिक के गैर उपयोग की आवश्यकता के बारे में जागरुक व प्रेरित करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा एक दिवसीय स्वच्छ गांव, हरित गांव पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हल्द्वानी ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने भी शिरकत की।
स्थानीय दानू इंटर कालेज बिन्दुखत्ता के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा बनाने के लिये आने वाली चुनोतियों,बाधाओं को दूर करने की पहल की गई। इसके साथ ही स्थानीय स्मारकों एवं सांस्कृतिक धरोहरों को स्वच्छ रखने के प्रति सहज व संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि युवा अपने-अपने गांव एवं क्षेत्र को स्वछ एवं हरा भरा बनाने का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि आम लोगों को जागरूक करने के लिये युवा वर्ग स्वंय पौधरोपण करे, कूड़ा निस्तारण करें। तभी हम स्वच्छ गांव की कल्पना कर सकते हैं। श्री दुर्गापाल ने कहा कि हम सबका यह कर्तव्य है कि हमें अपने महापुरुषों की प्रतिमाओं का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उनको भी साफ सुथरा रखना चाहिए, तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालकुआं लाल चंद सिंह, दानू इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ चंद्र सिंह दानू,जिला युवा अधिकारी मोहन सिंह साही, आनंद गोपाल सिंह बिष्ट,दीपक देव, देवेंद्र सिंह कोटलिया, हरगोविंद मेहरा, प्रतीक सक्सेना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बिंदुखत्ता न्यूज: स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा लालकुआं बनाने को प्रशिक्षण शिविर
बिन्दुखत्ता। आम लोगों को स्वच्छता, हरियाली और प्लास्टिक के गैर उपयोग की आवश्यकता के बारे में जागरुक व प्रेरित करने के उद्देश्य से नेहरू युवा…