लालकुआँ न्यूज : पर्यावरण संघर्ष समिति बिंदुखत्ता तथा तीन मंदिर कमेटी बिन्दुखत्ता इलाके में चलायेंगे वृक्षारोपण अभियान
लालकुआँ । पर्यावरण संघर्ष समिति बिंदुखत्ता तथा तीन मंदिर कमेटी रावत नगर बिंदुखत्ता द्वारा संयुक्त रुप से वन विभाग के सहयोग से बिंदुखत्ता क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । जिसके तहत बिंदुखत्ता क्षेत्र के खाली पड़े सड़कों के किनारे , स्कूलों में तथा बंजर भूमि पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
पर्यावरण संघर्ष समिति के आनन्द गोपाल सिंह बिष्ट तथा मंदिर कमेटी के देवेन्द्र मेहता ने संयुक्त बयान में बताया कि उनका उद्देश्य बिंदुखत्ता क्षेत्र की आबोहवा को सुधारने के साथ-साथ गोला नदी से होने वाले भू कटाव को रोकना भी है। जिसके लिए अलग-अलग प्रजातियों के पौधों का रोपण अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा । जिसके प्रथम चरण में है तीन मंदिर से इसकी शुरुआत की जाएगी तथा निकट भविष्य में गोला नदी के किनारे होने वाले भू कटाव को रोकने के लिए भी नीम, पाखड़ , पीपल तथा बरगद के वृक्षों का रोपण किया जाएगा ताकि बिंदुखत्ता के ग्राम वासियों की तरफ नदी कटाव न कर सके और भूमि को नष्ट होने से बचाया जा सके । इसके साथ ही घोड़ानाला क्षेत्र में भी बेहतर प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जाएगा । आनंद गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उनका यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलेगा इसके लिए वन विभाग उन्हें समुचित सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वृक्षारोपण की मुहिम की शुरुआत करने के लिए बिष्ट ने आईएएस अधिकारी पराग मधुकर धकाते तथा गोला रेंज के रेंजर आर पी जोशी तथा वन दरोगा वीरेंद्र परिहार का आभार जताया।