Uttarakhand : यहां कार ने बाइक को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत

किच्छा। यूएस नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को रौंदा दिया।…

Uttarakhand : बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल



किच्छा। यूएस नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को रौंदा दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। कार सवार मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरी गांव में एक कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मारते हुए दोनों को दूर तक घसीटते हुए ले गया। चालक मौके से कार को छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।


Uttarakhand Job : UKPSC ने समूह ‘ग’ के पदों पर निकाली भर्ती, युवा जल्द करें आवेदन

हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुलिस ने घायल पत्नी को 108 सेवा माध्यम से अस्पताल भेजा लेकिन पत्नी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। News WhatsApp Group Join Click Now

गुजरात के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, बीजेपी को बड़ा झटका

बताया जा रहा है कि गुरमीत सिंह आयु 58 वर्ष पुत्र गुरवचन सिंह निवासी आमखेड़ा थाना बहेड़ी जनपद बरेली यूपी अपनी पत्नी बलविंदर कौर आयु 55 वर्ष के साथ शनिवार दोपहर रुद्रपुर से दवाई लेकर घर वापस जा रहे थे पुलभट्टा थाने के बरी गांव में सरस्वती शिशु सदन के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार नम्बर UK06Q3788 ने बाइक को टक्कर मार दी। कार दोनों को दूर तक घसीटती ले गई। हादसे के बाद चालक कार को छोड़ कर फरार गया।

Uttarakhand : प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन 05 जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *