सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट ब्लाक अंतर्गत ग्राम बिंता निवासी हिमानी बिष्ट ने पहले ही प्रयास में नेट क्वालीफाई कर एक बार फिर नाम रोशन किया है। हिमानी का लक्ष्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र के काम करना है। हिमानी के पिता हरि सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कालेज सलौंज में प्रवक्ता हैं जबकि माता कलावती गृहिणी हैं। यहां गौरतलब है कि मेधावी हिमानी ने पूर्व में एमए हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। एक कुलपति स्वर्ण पदक और दूसरा कलावती साहित्य ट्रस्ट के पुरस्कार स्वरूप स्वर्ण पदक मिला। यह सम्मान उन्हें कुमाउं विश्वविद्यालय नैनीताल के 16वें दीक्षांत समारोह में मिले। हिमानी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता—पिता व गुरुजनों को देती है।
डा. दीपा को फिर सफलता (आगे पढ़ें)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन विकास विभाग की प्रवक्ता डा. दीपा जलाल ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने यह परीक्षा शिक्षा शास्त्र विषय में उत्तीर्ण की है। उल्लेखनीय है कि डा. दीपा जलाल इससे पहले एम.फिल. तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता—पिता, गुरुजनों व अपने शिक्षक पति डा. ललित जलाल को दिया है। अब नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी, प्रो. वीडीएस नेगी, डायट प्राचार्य व स्टाफ ने शुभकामनाएं दी हैं।